हमीरपुर जनपद की प्रसिद्ध दरगाह शरीफ सैयद वाले राजा रहमतुल्लाह अलैह का 75 व उर्स शरीफ बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया ।
बताते चले कि जनपद की मौदहा तहसील के राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित सैयद वाले राजा रहमतुल्लाह अलेह के उर्स शरीफ में हर वर्ग के लोग चादर पोशी करने पहुंचते हैं यह दरगाह का प्रसिद्ध उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक भी माना जाता है। जिसमें लोग हर साल उर्स के मौके पर दरगाह में पहुंचकर शामिल होकर अपनी दिली जायज मुरादे मन्नत मांगते देखे जा सकते हैं। यहां ऐसी मान्यता है कि जो भी शख्स दरगाह पर अपनी मन्नत मुरादे मांगने पहुंचता है तो उसकी मुराद पूरी होती है।
इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह 23 अप्रैल को इस दरगाह शरीफ में अकीदत मंदों द्वारा बड़े धूमधाम तरीके से उर्स का आगाज हुआ।
दरगाह में तमाम जायरीनों के द्वारा अपनी मुरादे पूरी होने पर चादर चढ़ाई इसके बाद दरगाह शरीफ पर आने वाले सभी लोगों के लिए लंगर का इंतजाम भी किया गया