जलालपुर क्षेत्र के रिरूवा बुजुर्ग गांव से निकली बेतवा नदी से एक दर्जन लोडरो द्वारा किया जा रहा दिन रात अवैध खनन, ग्रामीणों में भय
सरीला (हमीरपुर)। जलालपुर थाना क्षेत्र के रिरूवा बुजुर्ग गांव से निकली बेतवा नदी पर स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से एक दर्जन लोडरो द्वारा दिनरात अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में लोडर द्वारा खुलेआम नदी से बालू भरकर क्षेत्र में बेचते है और अच्छा खासा मुनाफा कमाते है।
रिरूवा बुजुर्ग गांव से निकली बेतवा नदी पर अवैध खनन के सम्बंध में ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही लगभग एक दर्जन से अधिक लोडरो द्वारा पूरी रात चोरी से बालू निकाली जाती है। लोकेशन के लिए मौरंग माफियाओं के गुर्गे कई स्थानों पर मुँह पर पट्टी या तौलिया बांधकर पहरा देते है।
ग्रामीणों ने बताया कि अनजान लोग रात में मुह में पट्टी बांधकर बाइकों से लगातार घूमते रहते है और मोबाइल से मौरंग खान पर सम्पर्क साधे रहते हैं।
बाइक सवार अनजान व्यक्तियों की चहलकदमी से ग्रामीणों में भय व्याप्त रहता है। जब इस सम्बंध में ग्रामीणों से जानकारी की तो बताया कि जलालपुर थाने में अवैध खनन करने के लिए इंट्री जमा होती है।
जिस कारण बालू माफियो को पुलिस का तनिक भी भय नही रहता और खनन करने पर कोई समस्या नही होती।
बता दे कि दो वर्षों पूर्व से हरसुंडी गांव में हुई एक दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा जलालपुर पुलिस अभी तक नही कर पाई है इस कारण मुह में पट्टी बांधकर अनजान लोगों के बाइक द्वारा घूमने पर ग्रामीणा में भय का माहौल बना हुआ है और वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से हो रहे अवैध मौरंग खनन की आड़ में चोर बदमाश भी हाथ साफ कर सकते है।
इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी से बात की तो बताया कि अवैध खनन की जानकारी हुई जांच टीम गठित के जांच कराई जा रही जो लोग इसमें संलिप्त होंगे तो कार्यवाही की जाएगी।