हमीरपुर। बालिका ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जबरन कराया जा रहा उसका विवाह रुकवाने की गुहार लगाई । जिसपर हमीरपुर चाइल्ड केयर टीम ने बच्ची के परिजनों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए इसे कानून अपराध बताकर विधिक कार्यवाही की चेतवानी दी तो परिजनों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए बच्ची के बालिग होने से पहले विवाह न कराने का आश्वासन देकर उसकी शिक्षा जारी रखने के लिए भी टीम को आश्वस्त किया। मामला भरुआ थानांतर्गत एक गांव का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासिनी कक्षा 7 की छात्रा के पिता अन्य प्रदेश में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं और उनकी आर्थिक हालत दयनीय है, परिवार की गुरबत का लाभ उठाकर दिल्ली में ही एक व्यक्ति उसकी पुत्री से विवाह करना चाहता था जिसपर बालिका का पिता सहित अन्य परिजन राजी भी हो गए थे और परिजन 15 अप्रैल को दिल्ली जाने की तैयारी में लगे थे। इसी बीच छात्रा को उसके होने वाले विवाह की भनक लग गई। जिसके बाद बच्ची ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 में कॉल कर उन्हें प्रकरण से अवगत कराते हुए मदद की गुहार लगाई।
वहीं मदद को पहुंची हमीरपुर चाइल्ड केयर टीम ने परिजनों को न सिर्फ बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए बल्के इसे कानूनन अपराध बताते हुए विधिक कार्यवाही की भी चेतवानी दी तो परिजनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए छात्रा की शिक्षा जारी रखते हुए बालिग होने से पहले उसका विवाह न कराने के लिए भी टीम को आश्वस्त किया। इस दौरान काउंसलर रचना बाजपेई सहित सफवान अहमद, अनुभव व शिखा आदि मौजूद रहे।