दिनांक 29.04.2024 को थाना कुलपहाड़ अवस्थित बेलाताल गेस्ट हाउस में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम, बांदा श्री अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता की उपस्थिति में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल निर्विवाद एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी ।- समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी महोदय द्वारा लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बाहर से आने वाले अर्धसैनिक बल व पुलिस फोर्स के ठहरने हेतु उचित प्रकाश, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर निर्धारित मानकों के अनुरूप न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये- इस दौरान पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगाकर संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित करने, क्षेत्र में माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक निरीक्षक श्री राकेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ श्री भास्कर मिश्रा सहित चुनाव सेल के कर्मी मौजूद रहे।
Menu