उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से बड़ी खबर आ रही है जहां मौदहा कोतवाली अंतर्गत 23 दिन पूर्व घर के बाहर खेल रही 2 वर्ष की मासूम बच्ची लापता हो गई थी,
जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भी नही खोज पाया तो वही आज मासूम बच्ची के सिर व हाथ के टुकड़े मिलने से गांव व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आपको बताते चले कि मौदहा थाना क्षेत्र के पढोरी गांव में 23 दिन पूर्व 20 दिसंबर को एक दो वर्षीय मासूम बच्ची घर के दरवाजे पर खेलते हुए रहस्य में तरीके से लापता हुई थी
जिसका पुलिस पता लगाने के लिए प्रयास कर रही थी तो वही 23 दिन बाद आज दोपहर करीब 3:00 बजे दो कुत्ते जिसमें से एक ने अपने मुंह में बच्ची का सर दबा रखा था और दूसरे ने अपने मुंह के जबड़े में बच्ची का हाथ दबाया हुआ था….
दोनों कुत्ते एक साथ एक दिशा से आ रहे थे जिसमें ग्रामीण पीछे लग गए और कुत्ते को दौड़ाया तो कुत्तों ने अलग-अलग स्थान पर सर और हाथ को मुंह से छोड़कर भाग गए। जब बच्ची के घर वालों ने बच्ची के सर को देखा तो दहाड़ मार कर रोने लगे और गायब हुई बच्ची के ही होने की पुष्टि करने लगे।
जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम, डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू की तो घर के पास ही गांव के बाहर झाड़ियों पर बच्ची के कपड़े भी बरामद हो गए। हालांकि अभी तक बच्ची का धड़ बरामद नही हुआ है जिसकी पुलिस तलास कर रही है।
बरामद सिर व हाथ को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बच्ची की हत्या दो तीन दिन पूर्व ही की गई है तो सवाल यह उठता है की आखिरकार 20 दिन तक बच्ची कहाँ थी जो जांच का विषय है।