खबर है यूपी के हमीरपुर जिले से जहां एक पीआरडी जवान की ड्यूटी करते समय ठंड लगने से दुखद मौत हो गई, वही आकर्षएलएल आक्रोशित पीआरडी जवानों ने मृतक जवान के शव को बीच सड़क में रखकर मार्ग वाधित कर दिया।
मृतक जवान के परिजनों की मांग है कि मृतक जवान के परिजन को आश्रित पर नौकरी मिले और सहायता राशि भी प्रदान की जाए।
वहीं कड़ी मशक्कत के बाद हमीरपुर सदर कोतवाली पुलिस ने आक्रोशित मृतक के परिजनों और मौजूद गुस्साए लोगों (भीड़) को समझाकर मार्ग खुलवाया! मामला हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका तहसील रोड से सामने आया है!