बात करते हैं हमीरपुर जनपद की जहां एक पीड़िता महिला आज न्याय पाने को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर की चौखट पर पहुंची
महिला का आरोप है कि हमीरपुर जनपद की सुमेरपुर थाने की पुलिस ने उनके साथ इंसाफ नहीं किया जिसके चलते वह पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय पाने के लिए पहुंची ।
पीड़िता ने कहा कि कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग के द्वारा उसके पति के साथ गाली गलौज अभद्रता करते हुए मारपीट की गई जब महिला ने इसका विरोध किया तो पीड़िता के साथ दबंग लोगों ने छेड़खानी शुरू कर दी ।
आगे जानकारी देते हुए मामले में महिला ने बताया कि जब वह अपनी फरियाद लेकर सुमेरपुर थाने पहुंची तो इंसाफ तो नहीं मिला उल्टा दबंग लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। दबंगों की इस दबंगई से पीड़िता महिला बहुत आहत है और अपनी आप बीती मीडिया के माध्यम से बयां कर रही है ।