इस वक्त की बड़ी खबर ललितपुर जनपद से विवरण के अनुसार मामला है ललितपुर जनपद के पाली थाना से जुड़े कांड का।
जिसमें आरोपी राजभान उम्र 25 वर्ष जिला कारागार ललितपुर के बैरक में सजायाफ्ता अपराधी है।
आज उसने जिला कारागार के बैरक में मफलर से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली मामले में जेल प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।
आनन-फानन में जिले के आला अफसर भी जिला कारागार पहुंच गए और पूरी स्थिति का जायजा लेने में जुट गए ।
आपको बता दें बीते कुछ महीनों पहले थाना पाली में एक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी जिसको लेकर मृतक राजभान समेत अन्य और भी साथी गण जेल में इस मामले में बंद हुए थे ।
आरोप है कि मृतक को पैसा मांग कर जेल प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया गया था जिसके चलते डिप्रेशन में रहता था और आज उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।