Lalitpur News: मामला थाना जाखलौन से जुड़ा हुआ है। जहां थाना जाखलौन क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती अपने पति के साथ लगभग 2 माह पूर्व मनरेगा के तहत मजदूरी करने के लिए अपने मायके आई थी। गुरुवार को उक्त युवती अपनी मां के साथ मजदूरी करने के लिए गई थी। जबकि उसका पति उसकी लगभग 19 वर्षीय, छोटी बहन घर पर मौजूद थे।
पति ने शराब के नशे में साली को अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। साली ने जब इसका विरोध किया तो बौखलाए जीजा ने दोपहर करीब 3:00 बजे उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसका गला रेत दिया। जिसके चलते वह खून से लथपथ हो गई तो वहीं साली पर हमला करने के बाद जीजा मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलने पर घर पहुंची, युवती की बहन एवं उसकी मां ने आनन-फानन में उन्होंने इसकी इसकी सूचना धौर्रा चौकी में दी।
जहां से उन्हें जाखलौन थाने भेज दिया गया। काफी देर बाद युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिसके चलते उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों द्वारा उसे जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उधर साली का गला रेत कर फरार हुए आरोपी जीजा ने धौर्रा रेलवे स्टेशन के खंबा नंबर 1006/ 14-16 डाउन लाइन के बीच ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उक्त युवक की शिनाख्त नागेंद्र निवासी आगरा के रूप में की गई जो कि जाखलौन क्षेत्र की पीड़िता का जीजा बताया जा रहा है।
पुलिस द्वारा आशंका जताई गई है कि उक्त युवक ने पकड़े जाने के भय से आत्महत्या कर ली। तो वही थाना प्रभारी निरीक्षक जाखलौन राजा सिंह ने बताया है कि , साली पर हमला करने की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही पुलिस द्वारा उक्त मामले में बारीकी से छानबीन की जा रही है।