ललितपुर समाचार : रिश्वतखोरी के खिलाफ अभियान में मंगलवार को ललितपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक मैनेजर और उसके साथी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा एंटी करप्शन की टीम ने चंदौली में महिला लेखपाल को पांच हजार रुपये और अमरोहा में बिजली विभाग के जेई को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा।
ललितपुर में सीबीआई ने कारोबारी शिवम गुप्ता से बैंक में एक करोड़ की लिमिट बनवाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये रिश्वत ले रहे बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर भाष्कर द्विवेदी के गुर्गे सूरज को पकड़ा तो बड़ा खुलासा सामने आया।
गुर्गे के बताने पर मैनेजर को पकड़ा और उनके घर छापा मारा तो सीबीआई को 15 लाख रुपये कैश और सोने के बिस्कुट समेत लाखों के जेवर मिले। टीम दोनों को लखनऊ ले गई।
वहीं,एंटी करप्शन टीम ने चंदौली के सकलडीहा तहसील परिसर में महिला लेखपाल श्वेता तिवारी को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि जाति प्रमाण के नाम पर लेखपाल ने घनश्याम गोंड से घूस की मांग की थी।
आरोपी के खिलाफ सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अमरोहा के कोठी खिदमतपुर बिजलीघर के जेई अखिलेश सिंह को नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन देने के एवज में किसान प्रमोद कुमार से 10 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी जेई ने कनेक्शन के लिए 20 हजार रुपये मांगे थे।
टीम के कहने पर किसान पहली किश्त के तौर पर 10 हजार रुपये लेकर मंगलवार को बिजलीघर पहुंचा था। आरोपी जेई के खिलाफ अमरोहा देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मुरादाबाद जिले के थाना छजलैट क्षेत्र के गांव पोटा को भी इसी बिजलीघर से सप्लाई दी जाती है। इसी गांव के किसान प्रमोद कुमार ने अपने खेत पर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में आवेदन किया था।
वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करके 22 मार्च 2023 को रसीद भी ले ली थी। प्रमोद ने 12 अप्रैल को बिजली विभाग के खाते में कनेक्शन के लिए 62484 रुपये जमा भी करा दिए।