हम आपको बताते चलें कि ललितपुर जनपद में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर लोगों को जागरूक किया। वहीं परिवहन कार्यालय ललितपुर सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा किया गया।
वहीं उपस्थित जन समुदाय को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए जनता को वाहन चलाने की सावधानियां रखने पर जोर दिया। वहीं जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने का वाहन चेकिंग के समय संयम बरतने की अपील की। इसी क्रम में उपस्थित बस ऑपरेटर एशोसिएशन अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भारतीय द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को आत्मशात किए जाने की अपील की गयी।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस. एल. गौड़ द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत तिथिवार आयोजित कार्यक्रमों को विस्तार से अवगत कराया गया। सभी उपस्थित आगन्तुक अतिथियों एवं उपस्थित जन समुदाय का कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने पर आभार व्यक्त किया।