ताजा मामला ललितपुर जनपद का है जहां सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत लोगों को यातायात के नियमों से परिचय करा कर उन्हें सुरक्षा के साथ वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है
इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक द्वारा बाइक सवार लोगों को रोककर उन्हें सुरक्षा के मद्दे नजर हेलमेट पहनना के लिए कहा गया साथ में जो हेलमेट पहने हुए थे उन्हें सम्मानित करने का आश्वासन दिया गया वहीं बिना हेलमेट वाले लोगों को समझकर उन्हें हेलमेट दिए गए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया
जिसमें खड़े होकर सेल्फी लेकर लोग जब भी अपना फोटो देखें तो यातायात के नियमों को भी पढे और यह सेल्फी सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों के पास पहुंचेगी जो देखकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे
वहीं पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है कि लोग वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें एवं जानमाल की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएं साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो हाइवे पर अवैध कट बने हुए हैं उन्हें भी बंद किया जा रहा है साथ ही जो भी इस प्रकार के अवैध कट बनाएगा उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी