ललितपुर। डीजीपी डीएस चौहान व यूपी 112 मुख्यालय लखनऊ के आदेश अनुसार डायल 112 पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी विषम परिस्थिति में 112 की मदद लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। जनपद ललितपुर के रेलवे स्टेशन और इलाइट चौराहा पर नए साल के पहले 30 दिसंबर को डायल-112 स्टॉल लगाया। गया जहां आम जनता की सुरक्षा के लिए डायल 112 द्वारा चलाई जा रही सेवाओं की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने तीन दिवसीय यूपी 112 स्टाँल कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें बच्चों के लिये सेल्फी पोइंट ,लूडों गेम आदि पोइंट बनाये गये है आमजन को कम्यूंनिटी पुलसिंग हेतु जागरूक किया गया एव बच्चों में टोफी ,विस्किट ,डायल 112 बुकलेट आदि का वितरण किया गया ,यूपी 112 के नियमों हेतु जागरूक किया गया एव सबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गए। क्षेत्रधिकारी अभय नारायण राय व प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह निरीक्षक अख्तर हुसैन ने डायल-112 स्टॉल में पहुंच कर वहां पर मौजूद आम लोगों से वार्ता कर यूपी -112 की सेवाओं की जानकारी दी और किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा। इस दौरान एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एएसपी अनिल कुमार, क्षेत्रधिकारी अभय नारायण राय, प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, डायल 112 इंचार्ज रविन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी व महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जिन्होंने आम जनता महिलाओं व अन्य लोगों को 112 की जानकारी दी।
Menu