ललितपुर। एसपी के निर्देशन में जिले भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों के कागजात आदि जांचे गए। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं बड़े वाहन (कार बस इत्यादि) को चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए सीट बेल्ट का उपयोग आवश्य करें। सुरक्षा के उदेश्य से यातायात नियमों का पालन करें। ऐसा कर आप खुद भी सुरक्षित रहें। क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने वाहन चालकों को हिदायत दी वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सही ढंग से पालन करे और वाहन को निर्धारित स्पीड में चलाये ताकि अपनी व किसी अन्य की अनमोल जिंदगी बची रहे। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया तेज वाहन न चलाएं। चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, साथ ही वाहन चलाते समय नशीली पदार्थों का सेवन न करने को लेकर जागरूक किया गया।
Menu