डिलारी। मुरादाबाद जिले के डिलारी विकास खंड की गुलडिया माफी ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण के नाम पर रुपये गबन करने का मामला सामने आया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत हुए लाखों रुपये पंचायत के खाते से निकालने के बाद भी मौके पर कोई काम नहीं हुआ दरअसल, पंचायत में तीन अलग अलग गलियों के लिए सीसी रोड के लिए कुछ धनराशि स्वीकृत की गई थी। सड़क निर्माण सामग्री के नाम पर कुछ धनराशि करीब 6 माह पहले ही खाते से निकाल ली गई, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी कोई सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ है।
गुलडिया माफ़ी ग्राम पंचायत में हुए घोटाले के मामले की शिकायत ग्रामीण खण्ड विकास अधिकारी से लेकर जिला स्तर तक कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने घोटाले की जांच तक नही कराई है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण ही पंचायत के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने विकास के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।
गुलडिया माफी ग्राम पंचायत की तरह ही जिले के कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है। इसी भ्रष्टाचार के कारण ही विकास कार्य धरातल पर ही नहीं आ रहे है। पंचायत स्तर पर हो रहे गबन की शिकायत आलाधिकारियों से करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।