बरेली : शाहाजहांपुर अपने घर से डॉक्टरी करने जा रहे डॉक्टर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला शाहजहांपुर के रतनकूंडा पुवाया निवासी डॉक्टर सुरेश कुमार शर्मा का 28 वर्षीय बेटा डॉक्टर अमन शर्मा मुरादाबाद में एक अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात था। वह देर रात घर से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकला। इस दौरान शंखा पुल के पास उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब इसका पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। मृतक के परिजनों को जब इसका पता चला तो कोहराम मच गया।
Menu