Moradabad News : कटघर थाना क्षेत्र में सुबह रामगंगा नदी किनारे यूकेलिप्टस के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला. चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल फोन की मदद से शव की शिनाख्त डिलारी के गांव त्रिलोकपुर का मझरा जटपुरा निवासी जगवीर के रूप में की. एसएचओ कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कि पीतलनगरी चौकी क्षेत्र में कल्याणपुर की मिलक में रामगंगा नदी किनारे यूकेलिप्टर के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला. चौकीदार राजेंद्र की नजर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर काशीपुर तिराहा चौकी प्रभारी ओमशुक्ला टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए.
पेड़ पर करीब 12 फिट ऊंची डाल से रस्सी के सहारे युवक का शव लटका था. थोड़ी देर बाद ही सीओ कटघर रुद्र कुमार सिंह और एसएचओ तेजवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद शव को फंदे से नीचे उतवाया. युवक की जेब में एक मोबाइल मिला जो बंद था. उस समय तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. बाद में मोबाइल को चार्ज करके उसे खोल कर कॉल किया गया तो डिलारी के गांव त्रिलोकपुर का मझरा जटपुरा निवासी जोगेंद्र ने मरने वाले की पहचान अपने छोटे 22 वर्षीय भाई जगवीर पुत्र यादराम के रूप में की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूछताछ में भाई जोगेंद्र ने पुलिस को बताया कि जगवीर से पिता यादराम ने खाद लाने के लिए कहा था. खाद लाने से मना करने पिता ने उसे डांट दिया था. जिसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गया था. उसके बाद से घर नहीं लौटा. परिवार वालों ने बताया कि वह लोग खोजते हुए डिलारी की जटपुरा पुलिस चौकी के पास स्थित निजी बस अड्डे पर गए और फुटेज चेक की तो पता चला कि जगवीर सुबह करीब 950 बजे स्टैंड पर साइकिल खड़ी करके काशीपुर से मुरादाबाद जा रही बस में सवार हुआ है. एसएचओ कटघर जेजवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का है.