मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय महामंत्री मनोज व्यास ने मुरादाबाद जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हल्द्वानी में हुई हिंसा के उपद्रवियों के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा लगाया जाए। उत्तराखंड का हल्द्वानी हिंसा की आग में जल उठा है।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में उस वक्त हिंसा की चिंगारी भड़क उठी, जब नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा था। हिंसा की आग इतनी भयावह थी कि पूरा शहर जल उठा,
इस हिंसा में अब तक 2 लोगों के मारे जाने की खबर है, मगर प्रशासन ने अब तक एक मौत की पुष्टि की है। हालात, ये हैं कि हल्द्वानी में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी हो चुका है। इस हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोग घायल हैं और पुलिस स्थिति को कंट्रोल करने में जुटी है। फिलहाल, पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
दरअसल, हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को नगर निगम ने ‘अवैध’ रूप से निर्मित मदरसा एवं मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। इस एक्शन का रिएक्शन ऐसा हुआ कि पूरे इलाके में हिंसक स्थिति पैदा हो गई। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि तुरंत कर्फ्यू लगा दिया गया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए।
पुलिस की मानें तो घटना में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में हल्द्वानी के एसडीएम (अनुमंडलाधिकारी) भी शामिल हैं। इसने कहा कि शहर के बनभूलपुरा इलाके में हिंसा के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए लगभग 100 से अधिक लोगों में से अधिकांश पुलिसकर्मी और साथ ही कई पत्रकार एवं नगरपालिका कर्मचारियों की घायल होने की सूचना हैं, जो एक स्थानीय मदरसे की विध्वंस कार्रवाई में शामिल थे। इस दौरान गौरव सैनी विभाग महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, दीप खुराना,अमन कुमार, कांता प्रसाद, सौरभ सैनी, राहुल कुमारआदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।