भोजपुर। मुरादाबाद जिले के भोजपुर केनरा बैंक की देवीपुरा शाखा के ग्राहकों के खाते से करोड़ों रुपये गायब होने का मामला सामने आया है।
भोजपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि खाता धारक प्रेम किशोर, राजू सिंह, अतर सिंह, रियासत, रंजीत, रशीद, राजीव, मोहम्मद नबी, किरण, गुलशन, जलधारा, अमित कुमार, शिव बहादुर, आदि ने थाने में शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में बताया गया है कि गांव देवपुरा निवासी कुलदीप केनरा बैंक शाखा भोजपुर का बीसी संचालक था।
ग्रामीणों ने जानकारी के अनुसार एक खाताधारक जब जब बैंक से रुपये निकालने गया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है। इस बात की जानकारी अन्य ग्राहकों को हुई तो करीब एक दर्जन से अधिक ग्राहक अपना खाता चेक कराने केनरा बैंक पहुंचे।
सभी खाता धारकों के खाते से राशि गायब थी। आरोपित बीसी संचालक की 10 दिन पूर्व मृत्यु हो चुकी है। ग्राहक बैंक पर हंगामा कर राशि वापस करने के बाद ही शाखा बंद करने की जिद पर वाले थे।
इस मामले को लेकर हुई पंचायत में कुलदीप के पिता राजेश कुमार को बुलाया गया लेकिन राजेश कुमार ने रकम वापस करने से इनकार कर दिया। इससे नाराज ग्राहकों ने केनरा बैंक शाखा पर हंगामा किया।
खाता धारको ने बैंक मैनेजर मृत कुलदीप के साथ गांठ से करोड़ों रुपये की रकम निकालने को लेकर थाना भोजपुर में तहरीर देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।