Moradabad News : मुरादाबाद में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है। बुधवार सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार को मुरादाबाद के आसपास हल्के बादल छाए रह सकते हैं। मई के पहले सप्ताह में लू चलने का अनुमान है।
पिछले सप्ताह से कड़ाके की धूप हो रही थी। मंगलवार दोपहर काली घटाओं ने गर्मी से राहत दिलाई। वहीं बुधवार को फिर से वही मौसम हो गया। दिनभर धूप की तपिश, गर्म हवा भी चली। शाम तक ऐसी ही स्थिति रही। मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट के अनुसार अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।