Ancor- हरिद्वार के आबादी क्षेत्र बहादराबाद नहर पटरी में हाथी की दस्तक से हड़कंप मच गया। हाथी को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
घटना सोमवार सुबह की है। बहादराबाद नहर पटरी में जंगल से सटे इलाकों के बाद हाथी शहर में भी दस्तक देने लगे हैं।
सुबह तड़के एक टस्कर हाथी रास्ता भटक कर बहादराबाद थाना क्षेत्र के नहर पटरी से होते हुए जंगल की तरफ निकल पड़ा। हाथी को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
वन क्षेत्रधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आज सुबह वन विभाग टीम बहादराबाद द्वारा सूचना मिली कि बहादराबाद नहर पटरी पर हाथी है।
ऐसा पहली बार हुआ है जब टस्कर हाथी जंगल से भटककर कस्बा बहादराबाद की तरफ आया है। जल्द ही रेस्क्यू कर हाथी को राजाजी पार्क में छोड़ दिया जाएगा।