Ancor- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के लिए हरिद्वार की जनता से वोट के साथ ही आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।
हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, हमारी पार्टी का खाता सीज होने के कारण संसाधन का हमारे पास पूर्णता अभाव है. आपकी आर्थिक मदद से हमारा चुनाव अभियान चल सकेगा।
हरिद्वार के लोकसभा सीट उम्मीदवार वीरेंद्र रावत को हमारे चुनाव खाते में ₹100 या उससे अधिक क्षमता और श्रद्धा हो उतना आप खाता संख्या में डाल दीजिए, ताकि हमारा चुनाव अभियान धन के अभाव के कारण ना रुक सके।
हरिद्वार लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने नामांकन के वक्त करोड़ों की संपत्ति दिखाई है अपनी करोड़ों की संपत्ति बेचकर चुनाव लड़े। पैसे नहीं है तो चुनाव न लड़े जनता का चुनाव है पैसे से नहीं लड़ा जाता।