चारधाम यात्राकी शुरुआत से पहले श्रद्धालुओं के लिए मैन्युअली पंजीकरण की सुविधा शुखू की जाएगी। पर्यटन विभाग की ओर से राही मोटल में तीन पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। शुरुआत में तीन पंजीकरणखोले जाएंगे।
05 मई से इन काउंटरों को संशोधित किया जाएगा हरिद्वार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा की शुरुआत करते हैं। चारथाम जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार में पंजीकरण के लिए काउंटर खोले जाएंगे।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने बताया कि ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा होटल रही के कैंपस में बीते वर्ष की भांति 3 कंप्यूटर 3 डिवाइस से किया जाएगा।
5 मई 2024 से इसकी शुरुआत की जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल 2024 से खुल गया है। विभिन्न प्रांतो के लोगों ने अलग-अलग धर्मों में 22 मई 2024 तक लगभग 13 लाख से ऊपर पंजीकृत कर चुके हैं।