पुलिस अधीक्षक नगर ( नोडल अधिकारी मेला) द्वारा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में लोहड़ी/ मकरसक्रांन्ति स्नान पर्व हेतु नियुक्त फोर्स को ब्रीफ किया गया।
स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखेंगे लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराएंगे, प्रत्येक जोन अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।
इस मेले को सकुशल संपादन करने में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को आपसी समन्वय बनाते हुए निर्विघ्न संपन्न करना है हमें ड्यूटी पर नाम मात्र का खड़ा नहीं होना है हमें जिम्मेदारियां का निर्वहन करना है तथा जो असुविधा हो रही है उसका समाधान ढूंढ कर व्यवस्था को दुरुस्त बनाना है।
आवश्यक कार्य को छोड़कर किसी भी दशा में अनावश्यक बात विचार या मोबाइल का प्रयोग नहीं करना है छोटी सी लापरवाही कभी-कभी बड़ा रूप ले लेती है जिस हेतु हमें अपने प्वाइंटों पर सतर्क रहना है।