हमीरपुर के कुरारा निवासी दंपत्ति को गल्लामंडी के पास शुक्रवार रात गिट्टी लदे तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतकों की शिनाख्त कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आरती देवी व उनके पति विजय के रुप में की।
पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। मूलरूप से हमीरपुर के कुरारा गांव निवासी विजय (40) मां व बच्चों रौनक(14), सृष्टि(10) के साथ कोयला नगर में रहते थे। पत्नी आरती देवी (37) आंगनबाड़ी कार्यकत्री होने के कारण हमीरपुर में रहती थीं।
इस दौरान वह बच्चों से मिलने शहर आया करती थी। भांजे सौरभ ने बताया कि विजय किसानी करते थे, बच्चों की पढ़ाई के कारण विजय पांच साल पहले कोयला नगर में मकान खरीद कर रहने लगे थे। बच्चे रौनक व सृष्टि गणेशपुर स्थित मदर टेरेसा स्कूल में पढ़ते थे।
परिजनों के मुताबिक गुरुवार को विजय गांव गए थे। शुक्रवार रात वह पत्नी को साथ में लेकर कोयला नगर लौट रहे थे। हनुमंत विहार क्षेत्र के गल्लामंडी के पास पहुंचने पर कबरई से गिट्टी लाद कर लखनऊ जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी अनियंत्रित होने पर दोनों पहियों के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने विजय की जेब से निकले आधार कार्ड व मोबाइल से दंपति के घर में सूचना दी। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी भेजने के बाद डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक संतोष को हिरासत में लिया गया है। परिजनों से तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।