ग्राम गढमीरपुर मे आज डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती केक काटकर मनाई गई। संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती रविवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। रविवार की सुबह ग्राम गढमीरपुर मे अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया,
इसके बाद उनकी शोभा यात्रा शहर में निकाली गई। मास्टर कुलदीप के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
कार्यकर्ताओं ने भाग लिया शोभा यात्रा ने पूरी पंचपुरी का भ्रमण करने के बाद अंबेडकर चौक गढ़मीरपुर में आकर समाप्त हुई।
रैली में कार्यकर्ता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए तख्तियों में नारे आदि लिखे हुए थे।