झाँसी मंडल यात्रियों की सुरक्षा तथा उनको समय से उनके गंतव्य तक पहुचने हेतु दृढ़ संकल्पित है I यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता किये बिना सभी सम्बंधित व्यवस्थाओं का सख्ती से पालन कराया जा रहा है I इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल द्वारा सघन कार्यवाही करते हुए पिछले सप्ताह 24 मार्च से 30 मार्च के मध्य क रेलवे एक्ट की धारा 141 के अंतर्गत अलार्म चैन पुलिंग के कुल 30 मामले पंजीकृत किये हैं I सभी को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धाराओं के अंतर्गत उचित वैधानिक कार्रवाई की गई।
यात्रियों से अनुरोध है की वह बिना किसी पर्याप्त कारण के अलार्म चैन न खींचे जिससे यात्रियों को बेहद असुविधा होती है, और खींचने वाले के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाती है।