झांसी। मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक दिवसीय किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों को पुलिस व प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया। इस पर किसानों ने रेलवे स्टेशन पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग उठाई। तो वही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी किसानों के साथ जमीन पर बैठ गए।
अक्षय कुमार की फ़िल्म जौली एलएलबी में आपने न्यायाधीश व अधिवक्ता को देर रात एक दूसरे के खिलाफ जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते देखा होगा। देर रात ऐसी ही एक फिल्मी कहानी मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय देखने को मिली जब किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन में जा रहे भारतीय किसान यूनियन के करीब एक सैकड़ा किसानों को रोकते हुए स्टेशन पर बैठ गए। किसान दिल्ली के लिए मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर संपर्क क्रांति के इंतजार में थे, तभी मऊरानीपुर पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा गया और किसानों को दिल्ली जाने से रोक लिया। किसान जब रेलवे स्टेशन पर बैठ गए तो उप जिलाधकारी गोपेश तिवारी सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी भी किसानों के साथ जमीन पर बैठे रहे और किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया।