झांसी:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को लगभग एक करोड़ की नगदी व जेवरात बरामद
पुलिस ने कार चेकिंग के दौरान 70.56 लाख रुपए व 28 लाख का सोना किया बरामद
दिल्ली के करोल बाग निवासी शांति करार के बैग से मिली लाखों की ज्वैलरी समेत लाखों की नगदी
नबावाद थाना क्षेत्र के अशोक तिराहे का मामला।।