झांसी की महिला के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जनरल का टिकट लेकर जल्दबाजी में झेलम एक्सप्रेस के एसी कोच में चढ़ी महिला को टीटीई ने प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन …
झांसी की महिला के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जनरल का टिकट लेकर जल्दबाजी में झेलम एक्सप्रेस के एसी कोच में चढ़ी महिला को टीटीई ने प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की है। जीआरपी ने टीटीई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अस्पताल में भर्ती महिला ने आपबीती बताई है।
झांसी के ओरछा गेट क्षेत्र की रहने वाली 40 वर्षीय भावना 9 साल से फरीदाबाद के संजय गांधी मेमोरियल सेक्टर 48 में अपने परिवार के साथ रहती हैं। 2 मार्च को झांसी में उनकी एक रिश्तेदारी में शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए 29 फरवरी को वह झेलम एक्सप्रेस से झांसी आने के लिए फरीदाबाद स्टेशन पहुंचीं थीं। इससे पहले कि वह ट्रेन के आगे लगे जनरल कोच तक पहुंचती ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन छूटने के डर में भावना जल्दबाजी में एसी कोच ए-1 में चढ़ गई।
महिला का आरोप है कि जब वह एसी कोच में चढ़ी तो टीटीई ने उसे जनरल कोच में जाने के लिए कहा लेकिन, ट्रेन चलने के कारण उसने टीटीई से अगले स्टेशन पर कोच बदलने की बात कही। जिस पर टीटीई नहीं माना और प्लेटफार्म पर ही उसका सामान चलती ट्रेन से बाहर फेंक कर उसे ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी बीच ट्रेन में तैनात सुरक्षा कर्मी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया और अन्य यात्रियों की मदद से महिला को बाहर निकाला। इसके बाद गंभीर अवस्था में उपचार के लिए उसे फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। वहीं, पूरे मामले में जीआरपी फरीदाबाद ने झांसी मंडल के अज्ञात टीटीई के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।