उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही ।
मालूम हो कि जनपद के ही मल्लावां क्षेत्र स्थित नयागांव चौराहा में कई दुकानों में चोरी की वारदात सामने आई।
जिससे आक्रोशित लोग धरने पर बैठ गए और आक्रोशित लोगों के द्वारा संडीला मल्लावां मार्ग जाम कर दिया गया ।
मल्लावां पुलिस सोती रही और चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।
नयागांव चौराहा पर चार दुकानों में चोरी की वारदात सामने आई है जिसमें अंग्रेजी देसी बियर की दुकानें व नयागांव चौराहा पर ही स्थित प्रतिष्ठित बाजपेई मिष्ठान की दुकानें भी शामिल हैं ।
घंटो तक लगे जाम को पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया जा सका तब जाकर जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।