हरदोई के जबरा निवासी दीपक के 8.5 महीने के बेटे अर्जुन की दाहिनी किडनी में ढाई किलो का ट्यूमर था। जो धीरे-धीरे दूसरे अंगों को अपनी जद में ले रहा था।
बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन घंटे की जटिल सर्जरी के बाद बच्चे को नया जीवन दिया है। डॉक्टरों का दावा है कि ऑपरेशन के बाद बच्चे की सेहत ठीक है।
20 जून को परिवारीजन बच्चे को लेकर बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे। यहां पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने बच्चे को देखा। जांच में पता चला कि दाहिनी किडनी में ट्यूमर है। जो पेट, लिवर और आंत समेत शरीर के लगभग 85 प्रतिशत अंगों पर दबाव डाल रहा है।
इसकी वजह से बच्चे को खाने-पीने, सांस लेने आदि में दिक्कत थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का फैसला लिया। 29 जून को बच्चे का ऑपरेशन हुआ। आठ किलो के बच्चे को लगभग ढाई किलो का ट्यूमर निकाला गया।
डॉक्टर ने बताया कि संक्रमित दाहिनी किडनी को ऑपरेशन कर निकालना पड़ा। 72 घंटे तक पीडियाट्रिक आईसीयू में रहने के बाद बच्चा अभी स्वस्थ है।
ऑपरेशन टीम के सदस्य
बच्चे की पूरी चिकित्सा प्रक्रिया में बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. एके सिंह, सीएमएस डॉ. अतुल मल्होत्रा और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी के निर्देशन में डॉ. अखिलेश कुमार के साथ एनेस्थीसिया टीम से डॉ. एमओ सिंह, डॉ. पीयूष कुमार, उर्मिला एसएन, डॉ. अनिमेष कुमार शामिल रहे।