अतरौली/हरदोई_कोतवाली क्षेत्र के हरपालपुर पट्टी निवासी पीडितो ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया पीड़िता का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र के ही दबंग लोग उनको घर में घुसकर मारपीट के साथ अभद्रता करते हैं और जान से मारने की धमकी दी जाती है पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को मामले में शिकायती पत्र सौंपते हुए उचित न्याय की मांग की है।
बता दें कि हरपालपुर पट्टी गांव निवासी पीड़िता ने गांव के श्रीश राठौर पुत्र फूलचंद व संजय पुत्र छोटकन्ने पर आरोप लगाते हुए बताया कि 25 मार्च को सुबह 11 बजे विपक्षीगण के परिवार के रमाकांत, रामगोपाल, अनिल कुमार व आशीष कुमार के द्वारा पुरानी रंजिश के चलते दुकान के अंदर घुसकर पीड़िता की मां सुखदेई भतीजे नीरज कुमार तथा दुकान पर काम करने वाले अंकित कुमार के साथ मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
मोहम्मद आरिफ
हरदोई