उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत एवं हरदोई जनपद के थाना बेनीगंज क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर हरदोई बॉर्डर पर कावड़ यात्रियों के लिए चयनित मार्गों एवं यात्रियों के लिए व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
बताते चलें की कावड़ यात्रा का पर्व शुरू होने वाला है जिसमें कई राज्यों से और शहरों से कावड़ी यात्रा करते कई जनपदों से होकर गुजरते
ऐसे में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सीतापुर हरदोई बॉर्डर पर कावड़ यात्रियों के लिए चयनित मार्गों का निरीक्षण किया गया एवं यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए हैं।