प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शाइन सिटी घोटाले में फरार चल रहे सीएमडी राशिद नसीम की करीबी शिक्षिका शशिबाला को शनिवार सुबह हरदोई से गिरफ्तार कर लिया। राशिद के विदेश भाग जाने बाद से वह कंपनी का सारा कामकाज देख रही थी। ईडी को कोर्ट से शाशिबाला की छह दिनों की रिमांड मिल गई है।
शशिबाला के अलावा चोरी-छिपे काम कर रहे कंपनी के एजेंटों के लखनऊ, वाराणसी समेत सात शहरों में स्थित 23 ठिकानों पर मारे गए छापों में ईडी ने नकद 8.60 करोड़ रुपये के अलावा बड़ी मात्रा में हीरे व सोने के जेवरात बरामद किए हैं। कई ठिकानों पर छापे अभी जारी हैं।
ईडी के सूत्रों के अनुसार विभिन्न जिलों में सक्रिय एजेंट राशिद नसीम के इशारे पर कंपनी की संपत्तियों की बिक्री करने में लगे हैं। ईडी ने लखनऊ में शाइन सिटी की संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित ई-स्टोन बिल्डर के ठिकानों की तलाशी ली है, जहां से कई विवादित संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।
दिल्ली में वर्धमान बिल्डर और भगवती डायमंड्स के आठ ठिकानों पर छापे जारी हैं। ईडी ने लालगंज के मूल निवासी उद्धव सिंह के मुंबई समेत अन्य ठिकानों पर छापा मारकर नकदी व जेवरात समेत अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। उद्धव सिंह वाराणसी और आसपास के इलाकों में कंपनी का काम संभाल रहा है और राशिद नसीम के सीधे संपर्क में है।