हरदोई पत्सेनी.तहसील संडीला के ग्राम पत्सेनी स्थित सार्वजानिक रास्ता उच्च न्यायालय के आदेश के एक माह बाद भी अतिक्रमण मुक्त होने की राह तक रहा है। सैकड़ों शिकायतों, आईआरजीएस और अंत में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी अभी तक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की कोई ठोस पहल तहसील प्रशासन संडीला द्वारा न कर के अतिक्रमण करने वालों को मौन संरक्षण दिया जा रहा है।
प्रकरण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की जानकारी के लिए जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि अभी तक कब्जा नहीं हटवाया गया है अपितु राजेश कुमार द्वारा अपने मकान के बाहर एक तरफ रास्ते की भूमि पर नींव रखी गई है साथ ही घर के सामने ईंट बिछा कर कब्जा किया गया है। राजेश का मकान सच्चे राम के उसी मकान की एकदम सीध में है जो पैमाईश में रास्ते की भूमि पर पाया गया था।
परंतु अभी तक न तो उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में रास्ता खाली करवाया गया है और न ही राजेश कुमार के विरूद्ध कोई विधिक कार्यवाही हुई है उच्च न्यायालय के आदेश बाद भी रास्ते की भूमि पर निर्माण कार्य जारी रहना और तहसील प्रशासन द्वारा इसका संज्ञान न लिया जाना स्वतः ही इस प्रश्न को जन्म देता है अभी तक सच्चे राम के अलावा अन्य लोगों पर कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं हुई है