इंदौर अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा पांच ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो की 500, 200 और 100 के नकली नोट छाप कर शहर में कई जगह खपाने का काम कर रहे थे
पुलिस को जब मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नकली नोट छापने और और नक़ली नोटों को बाजार में खपाने का काम कर रहे है ये पूरा काम कि एक सुने फ्लैट में संचालित हो रहा था
जहां पर आरोपियों के पास से प्रिंटिंग करने के प्रिंटर और वह कागज बरामद हुए हैं जो कि नकली नोट बनाने में उपयोग किया जा रहा थे आरोपियों के पास इतने कागज थे कि वह 50 लाख रुपए के नकली नोट छाप सकते थे वहीं आरोपियों द्वारा 20 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में चला भी चुके है
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि नकली नोट छापने वाला मुख्य सरगना राजेश बरपेते निवासी बैतूल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के फ्लैट पर जब पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की तो उसके यहां प्रिंटर, स्कैनर और नोट छापने का काफी सामान भी बरामद हुआ है
आरोपी इतना शातिर था कि एक सीरीज के नोट छापने के बाद उसे हटा दिया करता था और फिर उसे बाजार में चलाता था वहीं आरोपी एक ही दुकान पर बार-बार नोट को चलाता था
इस कारण से मुखबिर को यह जानकारी लगी और उसने यह पूरी जानकारी पुलिस को बताई जहां पुलिस द्वारा राजेश बरपेते सहित अन्य साथियो को गिरफ्तार किया है पुलिस को आरोपी से पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा भी हुवा है
आरोपी राजेश निवासी बैतूल अगस्त 2020 में अपने आप को मृत घोषित करने के बाद अपनी एक नई पहचाना बनाई अशोक चौहान नाम से फर्जी दस्तावेज बनाएं और उसने यह पूरा फर्जी नोट बनाने का काम शुरू कर दिया… पुलिस ने जब आरोपी राजेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने यूट्यूब और अन्य माध्यमों से यह नोट बनाना सीखा है
वही पहले तो वह स्टांप पेपर खरीद कर उसकी कटिंग कर बाकायदा उसे पर नोट प्रिंट करता था क्योंकि जो पुराने कुछ स्टांप आते हैं उनमें एक स्ट्रिप लगी होती है जो की नोट बनाने के लिए काफी आसान होती थी.. लेकिन जब स्टांप महंगे पढ़ने लगे तो आरोपी द्वारा बॉन्ड पेपर खरीद कर उन पर नोटों की प्रिंटिंग शुरू की.. जहां पर एक असली नोट के बदले वह पांच नकली नोट दिया करता
आरोपी राजेश जिसने अपना बदला हुआ नाम अशोक चौहान रख लिया था था उसने अपनी मृत्यु बिहार में होना बताई थी और मौत का फायदा लेकर ही वह अपने आप को छुपाए रखने में कामयाब हो रहा था उसे यह यकीन था कि यदि वह अपनी मृत्यु अन्य व्यक्तियों को बता देगा तो कोई भी उसके पुराने घर तक या परिवार तक नहीं पहुंच पाएगा