उज्जैन में मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद जहां गुरुवार को आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं इस मामले को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला शुक्रवार सुबह इंदौर के एमटीएच अस्पताल पहुंचे।
जहां उन्होंने अबोध बच्ची से मिले और डॉक्टर के टीम से भी बच्ची के हाल जाने मीडिया से चर्चा करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने इस घटना को दिल्ली में हुए निर्भया कांड से भी दर्दनाक बताया , कांग्रेस नेता ने कहा कि 12 साल की यह दलित बेटी सतना से उज्जैन कैसे आई सरकार अब तक इसका पता नहीं लगा पाई है।
वही जब कांग्रेस के सभी मंत्री विधायक अस्पताल पहुंचे तो ट्रॉमा सेंटर में होने के कारण 12 वर्षीय बच्ची से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी गई।
जब कांग्रेस नेताओं से डॉक्टर ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बच्चों के गुप्तांगों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है 30 दिन से भी अधिक का समय बच्ची को ठीक होने में लग सकता है, डॉक्टर ने जो ऑपरेशन किया है उसे रिकवर होने में 1 महीने का समय लग सकता है. डॉक्टर ने यह भी बताया कि ऑपरेशन कर दिया गया है लेकिन घाव इतने अधिक गहरे थे कि उन्हें सही होने में लगभग एक माह का समय लगेगा
वही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी तुलना करते हुए कहा कि दिल्ली का निर्भया कांड से भी विभत्स यह 12 साल की बच्ची के साथ हुआ यह मामला है। प्रदेश के मुखिया इस पूरे घटना में अब तक चुप है ना किसी प्रकार से उन्होंने कोई बयान दिया है। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए यह भी कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान भांजे भांजिया प्रदेश के बच्चों को कहते हैं लेकिन वह बच्ची का हाल जानने के लिए इंदौर नहीं आए।
जहां पहले पुलिस द्वारा इस बच्ची को भिखारी बताते हुए उत्तर प्रदेश का बताया गया था लेकिन उसे घटना की जांच यदि पुलिस सही ढंग से करती तो माता-पिता का पता सही समय लगाया जाता तो जानकारी लग जाती। घटना को लेकर सुरजेवाला ने यह भी कहा कि 24 तारीख को सतना में एफआईआर दर्ज हो जाती है। उज्जैन में दुष्कर्म होने के बाद भी पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पाई की सतना में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट बालिका को लेकर की गई है यदि पुलिस विभाग द्वारा क्राइम एंड कंट्रोल सिस्टम द्वारा देखा जाता तो शायद तक बच्ची की सही जानकारी पुलिस को मिल जाती है।