इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपयों की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस के द्वारा आरोपियों से इंदौर में फैले इनके नेटवर्क को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है वहीं शुरुवाती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में बेचा करते थे…
ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया हैं क्राइम ब्रांच को लगातर शिकायत मिल रही थी कि अन्नपूर्णा क्षेत्र में दो लोग नशे का व्यापार कर रहे हैं
जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को करीब 1 लाख रूपए की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है वहीं प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है की दोनों ही आरोपी राजस्थान से मादक पदार्थ लाकर इंदौर में सप्लाई किया करते थे क्राइम ब्रांच के द्वारा इंदौर में फैले उनके नेटवर्क को लेकर भी लगातार पूछताछ की जा रही है वहीं आरोपियों से मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर और भी खुलासे की उम्मीद है…