B.ed में एडमिशन दिलाने के नाम पर भी छात्रों के साथ धोखा धड़ी का मामला सामने आए हैं जहां पर थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है वही आरोपी के पुराने मामले भी निकाले जा रहे हैं.. कि उसने छात्रों को किस प्रकार उसने अपना निशाना बनाया है
एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि भंवर कुंआ थाने पर सोमवार को कुछ छात्रों द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई की अरिहंत कॉलेज में b.ed में एडमिशन दिलाने के नाम पर आरोपी द्वारा छात्रों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है
वहीं छात्रों का बयान के आधार पर आरोपी अंतिम की तलाश की जा रही है और आरोपी ने इससे पहले एडमिशन के नाम पर कितने लोगों के साथ ठगी की है पुलिस इस मामले का भी पता लगा रही है
आरोपी अंतिम पिता क्षगन लाल निवासी देवास द्वारा प्रत्येक बच्चे से 18000 रुपए की धोखाधड़ी की है अंतिम ने अरिहंत कॉलेज में बी एड में एडमिशन दिलाने के नाम पर पहले छात्रों से पैसे ले लिए और जब उनका एडमिशन नहीं हो पाया तो अंतिम फरार हो गया
वहीं छात्रों की शिकायत के बाद आरोपी अंतिम की तलाश की जा रही है लगभग 2 लख रुपए की धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद हुआ है लेकिन पुलिस की मांने तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है