इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं को जारी करेगा वाहन स्टीकर,
अनधिकृत लोगों के हाईकोर्ट अधिवक्ता बताकर प्रशासन को गुमराह करने पर लगेगी रोक
अब ऐसे लोगों को अपने वाहनों पर हाईकोर्ट अधिवक्ता लिखना भारी पड़ सकता है,
जो इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य नहीं है,
अधिवक्ता ही स्टीकर अपने वाहनों पर लगा सकेंगे,
यह स्टीकर पहले चार पहिया वाहनों के लिए जारी होगा,
उसके बाद दो पहिया वाहनों के लिए जारी होगा,
ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि जो लोग हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं,
वे भी अपने वाहनों पर हाईकोर्ट अधिवक्ता लिख रखे हैं,
जिन गाड़ियों पर स्टीकर जारी किया जाएगा,
उसकी सूची प्रशासन को भेज दी जाएगी,
जिससे कि अधिवक्ता बनकर गैर कानूनी गतिविधियां करने वालों को कार्रवाई की जा सके,
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सचिव नितिन शर्मा ने दी जानकारी।