Allahabad News : क्षेत्र के एक गांव में बहन के घर आई किशोरी से गांव के ही एक व्यक्ति ने बलात्कार किया. पीड़िता ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है. पीड़िता के बहनोई ने थाना में तहरीर दी है. पीड़िता का कहना है कि उसके पड़ोस की एक महिला शौच का बहाना बनाकर उसे अपने साथ गांव से दूर खेतों में ले गई. जहां गांव का ही एक व्यक्ति आया और उसने महिला की शह पर किशोरी से बलात्कार किया. जब घर जाकर किशोरी ने घटना अपने बहन और बहनोंई को बताई. बहनोई ने युवक के घर जाकर घटना की शिकायत की. शिकायत करने पर आरोपी किशोरी के बहनोई से गाली-गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो गए. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आय से अधिक संपत्ति में फंसे बाबू और सहयोगी अधिकारी आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में फंसे बाबू के सहयोगी अधिकारियों पर भी एंटी करप्शन टीम की नजर है. जिसे लेकर विभाग में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं बाबू के सहयोगी रहे अधिकारियों के भी अब होश उड़े हुए हैं, क्योंकि अब शासन स्तर से हो रही जांच में उनसे भी जबाव तलब होगा. स्वास्थ्य विभाग का एक बाबू इन दिनों काफी चर्चा में है. उसने अपनी नौकरी के कुछ ही महीनों के अंदर काफी सम्पत्ति जमा की है. जिसे लेकर विभाग में काफी चर्चाएं हो रही हैं. एक निजी अस्पताल संचालक को भी बाबू ने काफी परेशान किया था.
जिस लेकर अब उसी अस्पताल संचालक ने शासन स्तर पर शिकायत करते हुए बाबू पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर अब बाबू के खिलाफ शासन स्तर से जांच चल रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है. सीएमओ दफ्तर में तैनाती के दौरान बाबू के सहयोगी रहे अधिकारी एंटी करप्शन टीम के रडार पर हैं. तभी तो विभाग के ऐसे अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि कौन-कौन अधिकारी व बाबू इस मामले की जांच में फसेंगे. फिलहाल इस बात को लेकर विभाग में काफी हलचल मची हुई है.