प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे थे ।
लगभग डेढ़ घंटे के प्रवास के दौरान उन्होंने देशराज प्रयाग संगम तक पहुंच कर पहले दर्शन पूजन किया तत्पश्चात संगम तट पर बना रहे वीआईपी घाट का अवलोकन वन निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
2025 आयोजित होने वाले महाकुंभ के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया इसके तहत प्रयागराज संगम घाट से लगे किला घाट और अक्षय वट के बनाए जा रहे हैं नए मार्ग का भी अवलोकन किया
साथ ही साथ वहां पर लगाए गए ब्लूप्रिंट को देखा तत्पश्चात बड़े हनुमान जी का दर्शन पूजन कर सीधे बमरौली एयरपोर्ट रवाना हो गए हालांकि प्रशासन ने कुंभ के मध्य नजर किया जा रहे कार्यों के तहत समीक्षा बैठक की भी तैयारी की थी
प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में बैठक में भाग लिए बगैर वह देरी अधिक हो जाने के चलते लखनऊ की ओर रवाना हो गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सहित स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे।