सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने संसद में कानपुर हवाई अड्डे पर रात में वायु यातायात ऑपरेशन शुरू करने का मुद्दा उठाया। सांसद ने कहा कि कानपुर में हवाई संचालन के लिये एयरफोर्स की एयर नेविगेशन सेवायें (एटीसी और नेवीगेशन उपकरण) सप्ताह के सभी दिन 24 घंटे उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने संसद में कहा कि हवाईअड्डे पर वाणिज्यिक फ्लाइट प्रचालन के लिए एयर नेविगेशन सेवायें भारतीय वायु सेना द्वारा उपलब्ध करायी जाती हैं, जिसके अंतर्गत एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेवायें) नेवीगेशन उपकरण आईएलएस (इन्स्ट्रमेनल लैन्डिंग सिस्टम) रनवे लाइट आते हैं।
ये सेवायें कानपुर हवाई अड्डे पर केवल दिन में हैं, रात के समय भारतीय वायु सेना की ओर से एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संबंधित सेवायें उपलब्ध नहीं कराई जातीं। जिस वजह से फ्लाइट ऑपरेशन सिर्फ दिन के समय में हो पाता है।
उन्होंने कहा कि कैंट स्थित पुराने हवाई अड्डे से विभिन्न शहरों को वायु सेवा उपलब्ध थी। जिसका संचालन 1970 तक सिविल एरोड्रम कैंट से होता रहा है। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं न होने की वजह से यह सेवा कुछ ही शहरों तक सीमित रही।
अभी कानपुर से केवल तीन शहरों को ही सीधी हवाई सेवा उपलब्ध है, कानपुर में हवाई यातायात का प्रचालन देश के अन्य शहरों कलकत्ता, अहमदाबाद, गोवा, जम्मू आदि शहरों को होता है।