कासगंज कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कासगंज में जनसभा होनी है जिसकी तैयारिंयों का जायजा लेने आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कासगंज पहुंचे, जहां उन्होने भाजपा पदाधिकारियों से जनसभा की तैयारियों की जानकारी की,
तत्पश्चात एक प्रेसवार्ता की प्रेसवार्ता में मीडिया के पहले व दूसरे चरण में कम मत प्रतिशत होने के सावल पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी की है, और नीचे तक अपनी वात एजेंडे के आधार पर पहुंचा रहे है, लेकिन विपक्षी दल चुनाव में नदारद है,
उनकी उदासीनता चुनाव में छलक रही है, उन्होने कहा कि दोनों चरणों के चुनाव में सभी सीटें भाजपा जीत रही है, आने वाले चुनाव में भी भाजपा मोदी व योगी के संकल्प को हम सब लोग पूरा करेंगे,
सपा के जो पहले विरोधी रहे है वो अव भाजपा में जुड चुके है उससे लोकल भाजपा नेता असहज महसूस करने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है उपर विचार करके व जो लोग भाजपा की नीतियों से प्रभावित है और जो योगी व मोदी के साथ काम करना चाहता उनका भाजपा मे स्वागत है। उत्तर प्रदेष में क्षत्रीय समाज के नाराज होने के सवाल पर कहा कि ये विपक्ष की षडयंत्र है,
उनका एजेंडा है कि भाषा के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर, जाति के नाम पर, समाज में द्वन्द पैदा करना, टकराव पैदा करके समाज में विभाजित करके अपना राजनैतिक एजेंडा सेट करना, इस दौरान उन्होने अपनी सरकार की खूबियां भी गिनाई।