Jaunpur News : जौनपुर जिले में मंगलवार रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की यह वारदात सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची, पुलिस आनन-फानन में अनीस खान को अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने अनीस को मृत घोषित कर दिया.
बता दें पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह इस वक्त जेल में हैं. और उनकी पत्नी श्रीकला सिंह जौनपुर से बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं है. बीएसपी की तरफ से टिकट मिलने के कुछ ही घंटे भीतर धनंजय सिंह के गनर अनीस की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए रीठी गांव में पुलिस बल पूरी तरह से तैनात दिख रहा है.