श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में बुधवार को राजस्थान में उग्र प्रदर्शन हुए। उदयपुर समेत कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर आगजनी की। तनाव देख कई शहरों में बाजार बंद करा दिए गए।
राजपूत समाज के लोगों और गोगामेड़ी समर्थकों ने हत्या के विरोध में जयपुर बंद की आह्वान किया था। इस वजह से सभी बाजार बंद रहे और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही। जयपुर में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।
प्रदर्शनकारियों ने जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के 200 फुट बाईपास और जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के कई स्थानों पर जाम लगाया। जोधपुर, उदयपुर और अन्य शहरों में भी प्रदर्शन किए गए। गोगामेड़ी के समर्थकों ने राजपूत नेता के परिवार के लिए 11 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग की।