उत्तर प्रदेश की सरकार में अब जुर्म की हद हो गई है। इंसानो को जैसे जानवरो की तरह मार दिया जाता है या फिर जिन्दा जलाया जा रहा है। जुर्म कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, बल्कि ऐसी घटनायें और अधिक बढ़ती जा रही हैं।
जनपद-मैनपुरी निवासी, राम बहादुर प्रजापति व उनकी पत्नी श्री मती सरला देवी व उनकी पुत्रियां कुमारी रोली उर्फ संध्या ,शिखा एवं ऋषी को नामित व्यक्ति द्वारा ज्वलनशील पदार्थ डाल कर सोते समय आग लगाकर पांचों को जिन्दा जला दिया गया।
इस दर्दनाक घटना में 2 वर्षीय मासूम ऋषी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य को सैफई मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया। यंहा 22-06-2020 को श्री रामबहादुर प्रजापति की व दिनांक 23-06-2020 को श्री मती सरला देवी की मृत्यु हो गई।
जबकि संध्या व शिखा की हालत भी गंभीर है। जानकारी के मुताबिक मैनपुरी जनपद के माघव नगर खरपरी थाना कोतवाली में प्रजापति समाज की पीड़िता ने मरने से पहले बयान दिया-
गांव के दबंग संजय सिंह और मुरारी बाथम ने हमारे पूरे परिवार को घर के अंदर बंद कर दिया। बाहर से कुंडी लगाकर केरोसिन डालकर पूरे परिवार को जिंदा जला दिया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी और परिवार के तीन अन्य लोगों की भी बचने की कोई उम्मीद नहीं है।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था
किसी तरह पुलिस को सूचना दी गई और शोर सुनकर जुटे परिवार के अन्य सदस्यों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने झुलसे चारों को सैफई इलाज के लिए भिजवाया। राम बहादुर के भाई जगदीश ने इस बाबत पड़ोस में रहने वाले मुरारी पर आराेप लगाते हुए केस दर्ज कराया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पता चला- मुरारी का घर आना जाना था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश हो गई थी।
इस बीच दो दिन पहले बीते मंगलवार को राम बहादुर की भी सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी सरला ने भी घटना के दूसरे दिन दम तोड़ दिया था।
वहीं, बेटी रोली व शिखा का इलाज चल रहा है। इस बीच इस मामले में अब 25 सेकेंड का नया वीडियो सामने आया है। इसमें एक महिला झुलसी शिखा से सवाल कर रही है तो उसने जवाब दिया कि, उसके परिवार को मुरारी व संजय ने जलाया है।
कोतवाल माघव नगर मैनपुरी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को संज्ञान में लेते हुए हमने मुकदमा संख्या 390/2020 के तहत धारा 302/307/326A/ 736/सहित 506 में मुकदमा दर्ज कर आईओपी मुरारी को गिरफ्तार कर लिया है।
शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
मैनपुरी के इस मामले की वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर प्रिया शुक्ला लिखती हैं, ‘पांच दिन पहले यूपी के मैनपुरी में पूरे परिवार को जिंदा जला दिया गया किसी मीडिया में इसकी कोई खबर भी नहीं है।
मैनपुरी में प्रजापति समाज का एक परिवार घर के अंदर सो रहा था, तभी पड़ोस के ही व्यक्ति मुरारी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें एक मासूम की मौत हो गई थी तथा अन्य लोगों को सैफ़ई हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है।