थाना बुढाना पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को चोरी किये सामान व अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह व थाना प्रभारी बुढाना श्री आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी के 02 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को डम्पिंग ग्राउंड मन्दवाडा रोड बुढाना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये 5500 रुपये, 02 आधार कार्ड, 01 ईयरबड व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 28/29.04.2025 की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा कस्बा बुढाना में ताला तोडकर राहुल मेडिकल स्टोर से 6000 रुपये, 01 आधार कार्ड एवं डॉक्टर वासिद की दुकान से 500 रुपये, 01 आधार कार्ड व 01 ईयरबड की चोरी की गयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0स0 179/25 धारा 305,331(4)बीएनएस व मु0अ0स0 178/25 धारा 305,331(4)बीएनएस पंजीकृत करते हुए अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की पहचान की गयी तथा मुखबिर की सूचना पर 01 चोर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त अभियोगों का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
- साबिर उर्फ सोनू पुत्र शौकीन निवासी चांद मस्जिद के पास कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण-
▪ 5000 रुपये नगद व 01 आधार कार्ड (मु0अ0स0 179/25 धारा 305,331(4)बीएनएस से सम्बन्धित)
▪ 500 रुपये व 01 आधार कार्ड एवं 01 ईयरबड (मु0अ0स0 178/25 धारा 305,331(4)बीएनएस से सम्बन्धित)
▪ 01 अदद चाकू नाजायज
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- उ0नि0 श्री सन्दीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
- का0 701 हरीशपाल सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।