घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से 02 मोबाइल फोन, 01 एलईडी टीवी, 1400/- रुपये नगद तथा अवैध शस्त्र बरामद।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर श्री देववृत वाजपेई के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी चरथावल श्री जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26/27.04.2025 की रात्रि को थाना चरथावल पुलिस द्वारा 01 शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर अभियुक्त को (निशांदही से चोरी किये गये सामान की बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाला) दौराने पुलिस मुठभेड़ पावटी नहर पटरी के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से 02 मोबाइल फोन, 01 एलईडी टीवी, 1400/- रुपये नगद तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 26.04.2025 को वादी नौमान त्यागी निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल द्वारा थाना चरथावल पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त अभि0 मोबीन उर्फ कल्लन पुत्र इरफान निवासी ग्राम अम्बेहटा शेखा थाना देबबन्द, सहारनपुर द्वारा घर से 02 मोबाईल फोन व एलईडी टीवी चोरी की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 84/25 धारा 305(क)/331(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.04.2025 को रात्रि के समय मुखबिर की सूचना पर ग्राम अम्बेहटा शेखा के पास बाग से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ग्राम पावटी में मोबाईल फोन व एलईडी टीवी की चोरी की गयी है तथा चोरी किये गये सामान को पावटी नहर पटरी के किनारे 01 ईंख के खेत में छुपा दिया है। पुलिस टीम चोरी किये सामान की बरामदगी हेतु अभियुक्त को साथ लेकर उसके बताये गये स्थान पर पहुंची। अभियुक्त द्वारा ईंख के खेत में चोरी किये गये सामान के साथ छुपा कर रखे गये पहले से लोडेड तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया तथा जंगल में भागने का प्रयास किया गया। अभियुक्त द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से 02 मोबाइल फोन, 01 एलईडी टीवी, 1400/- रुपये नगद तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। थाना चरथावल पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 85/25 धारा 109 बी0एन0एस0 व 3/25/27 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
- मोबीन उर्फ कल्लन पुत्र इरफान निवासी ग्राम अम्बेहटा शेखा थाना देबबन्द, सहारनपुर।
बरामदगी-
02 सैमसंग मोबाइल फोन (मु0अ0सं0 84/25 धारा 305(क)/331(4)/317(2) बीएनएस थाना चरथावल से सम्बन्धित)
01 एलईडी टीवी (मु0अ0सं0 84/25 धारा 305(क)/331(4)/317(2) बीएनएस थाना चरथावल से सम्बन्धित)
1400/- रुपये नगद (मु0अ0सं0 26/25 धारा 305(क) बी0एन0एस0 थाना नईमण्डी से सम्बन्धित)
01 अवैध तमंचा 315 बोर
01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ग्राम पावटी से 02 मोबाईल फोन व 01 एलईडी टीवी की चोरी की गयी थी जिन्हे मैं नहर की पटरी से पैदल अपने गांव लेकर जा रहा था परन्तु पुलिस की गाड़ी के हूटर की आवाज से मैंने इन्हे नहर पटरी के किनारे ईंख के खेत में छिपा दिया था। इसके साथ ही मैंने कुछ माह पूर्व थानाक्षेत्र नई मण्डी से 02 मोबाइल फोन भी चोरी किये थे जो मैंने 01 राहगीर को 6000/- रुपये में बेच दिये। मेरे पास से बरामद 1400/- रुपये उन्ही फोन को बेचकर अर्जित किये गये रूपयों में से बचे हुए रुपये हैं, शेष रूपये मैंने खर्च कर दिये।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त मोबीन उर्फ कल्लन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 694/16 धारा 380/411 भादवि थाना देवबन्द, सहारनपुर।
- मु0अ0सं0 1441/18 धारा 457/480/411 भादवि थाना देवबन्द, सहारनपुर
- मु0अ0सं0 388/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना देवबन्द, सहारनपुर।
- मु0अ0सं0 174/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना देवबन्द, सहारनपुर।
- मु0अ0सं0 231/22धारा 8/20 एनडीपीएक्ट थाना देवबन्द, सहारनपुर।
- मु0अ0सं0 232/22 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना देवबन्द, सहारनपुर।
- मु0अ0सं0 87/22 धारा 380 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 84/2025 धारा 305(क)/331(4) बीएनएस थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 85/25 धारा 109 बी0एन0एस0 व 3/25/27 आर्मस एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 26/25 धारा 305(क) बी0एन0एस0 थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
घायल/गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
- प्र0नि0 श्री जसवीर सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री परविन्द्र सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री विशाल राठी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- हे0का0 687 सोनू सिरोही थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- हे0का0 186 अजित कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- का0 2154 जुहैब आलम थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- का0 2317 कुलदीप कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- का0 974 राहुल कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- का0 2084 सोनवीर सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।